आसनसोल में भाजपा उम्मीदवार सुप्रियो की कार पर हमला

कोलकाता (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – बंगाल के आसनसोल में सोमवार को केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार को नुकसान पहुंचाया गया। इस हमले में हालांकि सुप्रियो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यह हमला तब हुआ जब लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।

आसनसोल संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो को भाजपा ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। इनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की अभिनेत्री-राजनेत्री उम्मीदवार मुनमुन सेन से है। यह घटना तब हुई जब बाबुल बाराबनी क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में यह सुनिश्चित करने गए कि उनकी पार्टी के एजेंटों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति है या नहीं। इस दौरान कार के पिछले शीशे को चकनाचूर कर दिया गया।

सुप्रियो ने मीडिया से बताया, “वे मुझे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस तरह से वे मुझे रोक नहीं पाएंगे। मैं यह सुनिश्चित करने गया था कि भाजपा के एजेंट को अंदर प्रवेश की अनुमति है या नहीं। ” सुप्रियो ने आगे कहा, “उन लोगों ने मेरी कार पर हमला किया और खुद यह भी कह रहे हैं कि मैं गुंडागंर्दी का सहारा ले रहा हूं। यह मुझे एक जगह पर बांधने के लिए ऐसा किया गया, लेकिन मैं आगे बढ़ूंगा।” वहीं, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बाबुल सुप्रियो और उनके आदमियों ने उनसे हाथापाई की। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस सम्बंध में विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है।