बीएमडब्ल्यू के लिए बहु की प्रताड़ना; भाजपा नगरसेविका के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी। संवाददाता : बीएमडब्ल्यू कार और इलेक्शन ख़र्च के लिए पैसे की मांग को लेकर अपनी बहू की प्रताड़ना करने के आरोप में पिंपरी चिंचवड़ मनपा की भाजपा नगरसेविका समेत चार लोगों के खिलाफ  ने मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ उनकी 27 वर्षीय बहु ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार नगरसेविका आरती सुरेश चोन्धे, उनके पुत्र संकेत सुरेश चोन्धे, विनय सुरेश चोन्धे और भाई किशोर निम्हण के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, नगरसेविका आरती चोन्धे के पुत्र संकेत और पीड़ता का तीन साल पहले विवाह हुआ है। शादी के बाद बीएमडब्ल्यू कार और इलेक्शन खर्च के लिए मायकेवालों से पैसे नहीं मिले, इसके लिए पीड़िता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाने लगा। यही नहीं पीड़ता के देवर ने उसके साथ गालीगलौज और बदसलूकी भी की। लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने मंगलवार को सांगवी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।