Birthday Special : PM मोदी के 69वें जन्मदिन पर संकट मोचन मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट भेंट

वाराणासी: समाचार ऑनलाइन: भारत कें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन देश में जगह-जगज पर धूमधाम से मनाया ज़ा रहा हैं. पार्टी कें कार्यकर्ता और जनता भी इस अवसर पर जमकर हिस्सा लें रही हैं. इस उपलक्ष्य पर कहीं धार्मिक अनुष्ठान तो कहीं पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों क़ा आयोजन किया ज़ा रहा हैं. वही पीएम मोदी अपने जन्मदिन कें अवसर पर गुजरात पहुंचे और अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर उनके साथ भोजन किया. इससे पहले सुबह वें सरदार सरोवर बाँध स्थल पहुंचे और माँ नर्मदा के दर्शन लाभ लेकर उनकी आरती में शामिल हुये थे.

वाराणसी में चढाया गया सवा किलो का स्वर्ण मुकुट

वाराणासी में भी उनका जन्मदिन बड़े उत्साह शे बनाया गया. जन्मदिन के एक दिन पूर्व सोमवार शाम को संकट मोचन मंदिर में सवा किलो का स्वर्ण मुकुट चढ़ाया गया. यह मुकुट कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बजरंगबली को चढ़ाया और उनकी आरती की.

पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर, मोदी के लिए की प्रार्थना  

भगवान बजरंगबली को मुकुट चढ़ाने से पूर्व धर्मसंघ शिक्षा मंडल दुर्गाकुंड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया. धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी चैतन्य ब्रह्मचारी के सानिध्य व आचार्य पंडित श्रीधर पांडेय के मार्गदर्शन में 11 वैदिक भूदेवों ने षोडषोपचार विधि से पूजा अर्चना भी की गई. यहाँ पर मोदी के स्वास्थ्य और खुशहाली की लेकर प्रार्थना भी की गई.

महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने कहा- हनुमत कृपा से ही विश्व कल्याण संभव

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के सानिध्य में मंदिर के मुख्य पुजारी को मुकुट अर्पण किया. महंत ने कहा कि हनुमत कृपा से ही विश्व कल्याण संभव हो सकता है.

इस दौरान गुरुबाग गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी सुखदेव सिंह, जैन धर्म की साध्वी दिव्य पूर्ण, शाश्वत पूर्णा, केसी सुमेध थेरो, प्रो. बीएम शुक्ल, डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ल, प्रो. रामचंद्र पांडेय, प्रो. रामयत्न शुक्ल, चंद्रमौलि उपाध्याय, जगजीतन पांडेय आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे.