प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहने पर राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग के पास गई भाजपा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार ‘चोर’ कहे जाने पर कार्रवाई की मांग लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शुक्रवार को चुनाव आयोग के पास पहुंची।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी के साथ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला।

भाजपा का आरोप है कि चुनाव आयोग ने इस मसले पर गांधी के खिलाफ उनकी पूर्व शिकायतों को नजरंदाज कर दिया।

सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष अपशब्दों और गलत बयानों का इस्तेमाल कर रहे हैं। राफेल मामले में सर्वोच्च न्यायालय के दिसंबर के आदेश के बावजूद वह बिना किसी सबूत के बार-बार प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कह रहे हैं, जबकि वह सर्वोच्च न्यायालय का भी नाम ले रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि न तो सर्वोच्च न्यायालय ने और न ही नियंत्रक व महालेखापरीक्षक (कैग) इस तरह की कोई बात कही है। लेकिन चुनाव आयोग ने इसे संज्ञान में नहीं लिया। इसने अलग तरह से देखा।”

भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा, “चुनाव के दौरान अगर वह ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं जो सच नहीं है तो क्या चुनाव आयोग इसकी उपेक्षा करेगा? ”

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चौकीदारजी ने चोरी की है।”