भाजपा सरकार जनता का शोषण कर रही : नारायण राणे 


रत्नागिरी : समाचार ऑनलाइन –
सभी क्षेत्रों में बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है । महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद नारायण राणे ने सरकार के कामकाज पर हमला बोला हैं ।

भाजपा के समर्थन से राज्य सभा के सांसद बने राणे पिछले कई महीनों में पहली बार सरकारी कामकाज पर इस तरह की तीखी टिपण्णी की हैं । इस बयान के कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं ।

महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार नीलेश राणे के चुनाव प्रचार के लिए रत्नागिरि तालुका के जाकादेवी में प्रचार सभा आयोजित की गई थी। इसी मौके पर राणे ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हर तरह बिज़नेस ठप्प हो गया । व्यापारियों को दबाया जा रहा है । लोगों को ठगा जा रहा है। लोगों का शोषण करने का एकमात्र कार्यक्रम चल रहा है । कोई भी बिज़नेस आज सुरक्षित नहीं रहा । सभी तरह की महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है ।

शिवसेना मतलब अब केवल लूट सेना रह गई है । इस तरह की टिपण्णी करते हुए राणे ने कहा कि फ़िलहाल सेना के नेतृत्व में मराठी लोगों को किनारे कर दिया गया है । मुंबई में मराठी लोगों का प्रतिशत 60 से 18 प्रतिशत तक नीचे चला गया है । ऐसे में शिवसेना को कोंकण से बाहर किये बिना अच्छे दिन नहीं आएंगे।