हार में भी बीजेपी देख रही जीत की उम्मीद! 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चुनाव परिणामों के रुझान को देखें तो बीजेपी की हार साफ़ दिख रही है। पांचों राज्य में बीजेपी की हार दिख रही है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की करारी हार दिख रही है। बात करे मध्यप्रदेश की तो यहां आकड़े भाजपा और कांग्रेस के आगे पीछे चल रही है, लेकिन मौजूदा समय में मध्यप्रदेश में बीजेपी 107 वही कांग्रेस 113 पर आगे चल रही है। हालांकि पूरा आकड़े देखे तो भाजपा की हार में भी उसकी जीत दिखाई देती है क्योंकि बीजेपी सरकार से नाराज लोगों ने सीधे कांग्रेस को वोट न देकर दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया है। बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी कोई खास अंतर नहीं आया है और न ही वह कांग्रेस के वोट प्रतिशत से बहुत पीछे है। हालांकि छत्तीसगढ़ में भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो गया है।

राजस्थान में बीजेपी की ठीक-ठाक सीटें –

राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं, इसमें से 199 सीटों पर चुनाव हुए थे। एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के कारण 1 सीट पर मतदान नहीं कराया जा सका था।   ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 103 सीटों पर आगे हैं।  वहीं, बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है। राजस्थान में 27 सीटों पर निर्दलीय और छोटी पार्टियों के उम्मीदवार आगे हैं जिससे तय है कि बीजेपी से नाराजगी वाले सारे वोट कांग्रेस को ट्रांसफर नहीं हुए हैं।

मध्य प्रदेश में चल रही कांटे की टक्कर – 

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें हैं।  रुझान में कभी कांग्रेस आगे हो जा रही है कभी बीजेपी।  यहां दोनों को तकरीबन बराबर सीटें मिलती दिख रही हैं।  शिवराज का दावा है कि सरकार वही बनाएंगे, जबकि कांग्रेस को लगता है वह सरकार बनाने में सफल होगी, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।  फिलहाल, वोट प्रतिशत को देखा जाए जो बीजेपी को 41.4 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, वहीं कांग्रेस को 41.1 फीसदी वोट मिल रहे हैं। मौजूदा समय में भाजपा 107 कांग्रेस 113 सीटें मिलती दिख रही हैं। वही अन्य 10 सीटों से आगे चल रही है।

भाजपा का छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ़ – 

अगर नुकसान का आकलन किया जाए तो बीजेपी को सबसे तगड़ा झटका छत्तीसगढ़ में लगा है।  3 बार से सत्ता में रही बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।  वोट प्रतिशत में भी कांग्रेस ने यहां पर बीजेपी को बहुत पीछे छोड़ दिया है।  यहां कांग्रेस को 68 सीटें मिलती दिख रही हैं तो बीजेपी 13 सीटों पर सिमटती दिख रही है। वही अन्य को 09 सीटों से आगे चल रहे है।

तेलंगाना का नतीजा – 

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने शानदार वापसी की है। यहां पर सभी सीटों 119 के रुझान आ चुके हैं। टीआरएस यहां 86 सीटों पर आगे है।  तेलुगूदेशम और कांग्रेस ने यहां मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस को यहां 21 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। बीजेपी यहां खाता खोलती हुई 01 सीटें मिलती दिख रही हैं। बता दें कि यहां बीजेपी को 6 प्रत‍िशत वोट मिल रहे हैं।

मिजोरम में कांग्रेस भी निराश – 

पूर्वोतर राज्यों में कभी कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था, लेकिन मिजोरम में कांग्रेस को केवल 5 सीटें मिलती दिख रही हैं। भारतीय जनता पार्टी भी यहां एक सीट पर आगे है। ऐसे में यहा माना जा रहा है कि इस राज्य में न बीजेपी का कोई खास हस्तक्षेप रह जाएगा और न ही कांग्रेस का। यहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत 30.3 फीसदी है तो बीजेपी को लगभग 7.9 फीसदी मत ही मिल पाए हैं।