भाजपा नेता भारती घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा : घर से बाहर निकाल  कर कुत्ते की तरह मारूंगी, चुनाव आयोग ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी 

कोलकाता : समाचार ऑनलाईन – पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव  के मैदान में उतरी भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को  धमकी दी है।  कार्यकर्ताओं से कहा है कि ज्यादा होशियारी करने की कोशिश की तो उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाकर तुमलोगों (टीएमसी कार्यकर्ताओं ) को अच्छा सबक सिखाऊंगी। यह धमकी उन्होंने  शनिवार को दी । एक समय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खासमखास माने जाने वाली भारती घोष ने चुनाव प्रचार के दौरान यह धमकी दी है । इससे पहले ममता बनर्जी ने भारती घोष को सीमा नहीं लांघने की चेतावनी दी थी । लेकिन लगता है कि भारती घोष ने उनकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया है ।

प्रचार सभा के दौरान भारती घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं  की तरफ इशारा करते हुए कहा कि,  अपने घर जाओ और यहां  ज्यादा होशियारी दिखाने की कोशिश मत करो । बचने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी। मैं तुम्हे तुम्हारे घर से बाहर निकाल कर कुत्ते की तरह मारूंगी। उत्तर प्रदेश से हज़ारों लोगों को बुलाकर तुम्हे अच्छा सबक सिखाऊंगी।

इस बीच भारती घोष के खिलाफ टीएमसी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है । यह जानकारी पार्टी के सीनियर नेता पार्थ चटर्जी ने दी । चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है । इस घटना से पहले ममता बनर्जी ने घोष से सीमा नहीं लांघने की चेतावनी दी थी और दी गई सलाह नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार करने की भी चेतावनी दी गई थी ।

भारती घोष पर इससे पहले पुलिसकर्मी और विरोधी पक्ष नेता के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था । 4 फरवरी को भारती घोष भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश की थी । भाजपा ने उन्हें घटल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है ।