#MeToo में फंसे भाजपा नेता संजय कुमार, पुलिस आज दर्ज करेगी पीड़िता के बयान

देहरादून : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ समय से मीटू अभियान जोरों शोरों से चला हुआ है। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर छेड़खानी का आरोप लगाने के बाद मीटू अभियान और तेज हो गया। जिसके बाद कई अनगिनत सेलिब्रिटी का नाम सामने आया। जिसमें बिज़नेस, बॉलीवुड, राजनेता आदि कई बड़े चेहरा सामने आया। मीटू अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता संजय कुमार के खिलाफ दर्ज़ मुकदमा पर आज पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज करेगी।

इसके बाद उसके मजिस्ट्रेटी बयान कराए जाएंगे। बयानों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी संजय कुमार को नोटिस जारी किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से कोई संपर्क नहीं किया है। करीब ढाई माह की उठापटक के बाद शनिवार को पीड़िता की शिकायत पर शहर कोतवाली में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सरिता डोभाल ने पीड़िता के बयान दर्ज किए थे और जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी थी।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती के आदेश पर संजय कुमार के खिलाफ अश्लील हरकत करने, लज्जा भंग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई। पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस को कुछ ऑडियो क्लिप देने को भी कहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि विवेचना अधिकारी सोमवार को पीड़ित महिला के बयान दर्ज करेंगी। इसके बाद उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। महिला ने जो ऑडियो क्लिप देने की बात कही है वह भी अब विवेचक ही पीड़िता से हासिल करेंगी। शुरूआती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरोपी संजय कुमार को नोटिस जारी किया जाएगा।