भाजपा के महापौर ने लिया राज ठाकरे से आशिर्वाद

 पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे के हर दौरा, सभा, बयान, भाषण चर्चा का विषय होता है। मगर बीती शाम उनका पिंपरी चिंचवड़ दौरा बिना किसी बयान, भाषणबाजी के बावजूद एक अलग वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। वह है शहर के नवनिर्वाचित महापौर राहुल जाधव द्वारा उनसे की गई मुलाकात। इस मुलाकात में जाधव ने उनसे आशिर्वाद लिया। महापौर भाजपा का और आशिर्वाद राज ठाकरे का! यही चर्चा सभी की जुबान पर है।
हालिया महापौर चुने गए राहुल जाधव अब भले भाजपा में हो मगर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मनसे से की है। मनसे के कट्टर कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। पार्टी में दिये गए योगदान के मद्देनजर राज ठाकरे ने उन्हें 2012 में हुए पिंपरी चिंचवड़ मनपा चुनाव में मनसे का टिकट दिया। चुनाव जीतकर जाधव ने मनपा सभागृह में पहली बार कदम रखा। विधानसभा के पिछले चुनाव में उन्होंने निर्दलीय महेश लांडगे को समर्थन दिया और अपना नगरसेवक पद तक दांव पर लगा दिया।
 [amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’51f2540f-9d20-11e8-9601-1507b3f01428′]
महेश लांडगे के विधायक चुने जाने के बाद से उनके कट्टर समर्थक के रूप में राहुल जाधव की नई पहचान बनी। लांडगे के भाजपा से जुड़ने के बाद जाधव भी भाजपा में शामिल हो गए। 2017 का मनपा चुनाव  उन्होंने भाजपा की ओर से लड़ा और दूसरी बार नगरसेवक चुने गए। इस साल स्थायी समिति अध्यक्ष पद के चुनाव में ऐन वक्त पर उनका पत्ता कट गया, बाद में वे भाजपा के दूसरे महापौर चुने गए। जाधव आज भले विधायक लांडगे समर्थक हो, भाजपा के नगरसेवक और महापौर हो लेकिन राज ठाकरे के प्रति उनकी आस्था कम न हो सकी।
अगर ठाकरे ने पहला मौका न दिया होता तो आज वे महापौर न होते। इस बात को जाधव खुले तौर पर स्वीकारते हैं। यहां तक कि महापौर चुने जाने के बाद अपने भाषण और संवाददाता सम्मेलन में भी उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया। यही वजह है कि कल जब राज ठाकरे पिंपले सौदागर में एक जिम के उदघाटन के लिए शहर में पधारे तब महापौर जाधव भी उनसे मिलने पहुंच गए। यहां उन्होंने न केवल ठाकरे से मिलकर कृतज्ञता व्यक्त की बल्कि उनके आशिर्वाद भी लिए। ठाकरे से उनकी यह मुलाकात पिंपरी चिंचवड़ के सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गई है।