भाजपा विधायक प्रसाद लाड को धमकी भरे फ़ोन आ रहे, ‘लाव रे फटाका’ को लेकर विवाद 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन  – लोकसभा चुनाव के नतीजों  में राज्य में महायुति को भारी जीत मिली ह । राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ सबूत के साथ सभा करने पर सबका ध्यान गया था । लेकिन लाव रे वीडियो का गुब्बारा फट चूका है । अब सायन परिसर में लाव रे फटाका, वाजव रे ढोल वाले बोर्ड लगाए गए है । इसे लेकर मनसे और भाजपा कर कार्यकर्ता आमने सामने आ गए है और दोनों तरफ से जमकर हंगामा हुआ है ।

भाजपा विधायक को धमकी भरे फ़ोन आ रहे

इस घटना के बाद भाजपा के विधायक प्रसाद लाड को धमकी भरे फ़ोन आ रहे हैं । राज ठाकरे ने अपनी सभाओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था । इतना ही नहीं प्रधानमंत्री का पुराना वीडियो सबूत के तौर पर लोगों को दिखाया था । उनके भाषण की जमकर चर्चा हुई । उनके भाषण का वीडियो वायरल हुआ । राज के वीडियो के बाद भाजपा सतर्क हो  गई थी ।
राज को उनकी ही स्टाइल में जवाब दिया था 

इसके बाद भाजपा नेता आशीष शेलार ने खास सभा कर राज के आरोपों का उनकी ही स्टाइल में जवाब दिया था । उन्होंने कहा था, दोस्त आप चूक गए । राज ठाकरे ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी और अमित शाह से देश को मुक्त करने की बात कही थी । लेकिन लोगों ने मोदी को वोट देकर अपना इरादा जाहिर कर दिया है ।