भाजपा- शिवसेना के बीच तल्खी के बीच मुरली मनोहर जोशी ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
लोकसभा चुनाव के दिन करीब आने के दौर में भाजपा- शिवसेना के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। दोनों दलों के नेता अपने बूते चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ एक- दूसरे को नीचा दिखाने में मशगूल है। दोनों दलों की तल्खी के बीच ही बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। मुंबई स्थित मातोश्री में दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई। हालांकि दोनों के बीच क्या बातें हुईं? इसके बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। मगर बताया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने के लिहाज से यह बैठक अहम है।
[amazon_link asins=’B07C6MRCLQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’672dc837-a609-11e8-a48f-7f0b17ff088b’]
गौरतलब हो कि, बीते कुछ समय से शिवसेना और भाजपा के बीच तकरार की खबरें लगातार आती रही हैं। हालही, में उद्धव ठाकरे ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था। इसके अलावा लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान शिवसेना ने तटस्थ भूमिका निभाते हुए साफ कर दिया था कि वह अब भाजपा के साथ नहीं है। हांलाकि राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी का समर्थन किया। जहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे केंद्र और महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं से नाराज चल रहे हैं। वहीं भाजपा हाइकमान अमित शाह ने भी पार्टी के प्रदेश के नेताओं को अपने बूते चुनाव लड़ने की तैयारी करने के आदेश दिये हैं।
दोनों मित्र दलों के बीच लगातार जारी तकरार के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आज मातोश्री पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। तकरीबन घन्टे भर तक चली इस बैठक का ब्यौरा तो नहीं मिल सका है मगर सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा ने उद्धव ठाकरे को मनाने के लिए वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को भेजा है।राजनीति के जानकारों का मानना है कि आने वाले चुनावों में भाजपा, शिवसेना का साथ चाहती है। ऐसे में भाजपा के इस कदम को उद्धव ठाकरे को गठबंधन के लिए मनाने की कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है। अब भाजपा की ये कोशिशें क्या रंग लाती है? यह देखना दिलचस्प होगा।