कर्नाटक के बहाने गोवा और बिहार में घिरी भाजपा

नई दिल्ली/पटना

कर्नाटक में जिस तरह से राज्यपाल द्वारा भाजपा को सबसे बड़े दल के नाते सरकार बनाने का न्यौता दिया गया, उसका प्रभाव अब दूसरे राज्यों पर भी पड़ने वाला है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अब विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में अपने विधायकों की परेड करवाएंगे। इसी तरह गोवा में सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस दावा पेश करने राज्यपाल के पास जाएगी। तेजस्वी ने कर्नाटक की सियासी हलचल की तर्ज पर विधायकों की परेड कराने और धरना देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या के विरोध में शुक्रवार को एक दिन के धरने पर बैठेंगे। हमने बिहार के राज्यपाल से बिहार में राज्य सरकार के मुद्दे पर विचार करने को कहा है।तेजस्वी ने ट्वीट किया है, ‘अगर कर्नाटक के राज्यपाल कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के पास जरूरत के मुताबिक नंबर होने के बावजूद सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि बिहार में बनी सरकार को बर्खास्त करें और राज्यपाल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाएं।’

राज्यपाल से मिलेंगे
उधर, गोवा कांग्रेस प्रभारी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे औरयदि आवश्यक हुआ तो पार्टी के विधायकों की परेड कराई जाएगी। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता यतीश नाइक ने कहा कि 2017 में  हमने 17 सीटें जीती थीं और हम सबसे बड़ी पार्टी थे लेकिन राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया। भाजपा के पास 13 सीटें थी, उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया। चूंकि कर्नाटक में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण सरकार बनाने के लिए पहले मौका दिया गया है, इसलिए हम राज्यपाल से अपील करते हैं कि वह हमें भी उसी तर्ज पर सरकार बनाने का मौका दें।