छत्तीसगढ़ में नए चेहरे के साथ उतरेगी बीजेपी, कटेगी सभी मौजूदा सांसदों के टिकट

रायपुर : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव नजदीक है। सत्ता पार्टी भाजपा किसी भी तरह का कोई रिक्स नहीं लेना चाहती है। पिछले साल 3 राज्यों में भाजपा को मिली हार का असर लोकसभा चुनाव में देखा जा रहा है। पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे को उतारने का फैसला किया है। विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

बीजेपी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि पार्टी ने नए उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को सांसदों के नाम काटने का प्रस्ताव दिया था। जिसे मंजूरी दे दी गई। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है।

बता दें कि राज्य में लोकसभा की 11 सीटें हैं। पार्टी के इस फैसले से रमन सिंह के बेटे की भी टिकट कट जाएगी। रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह राजनंदगांव से सांसद हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को कल तक नए नाम देने के लिए कहा गया है। 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 11, 18 और 23 अप्रैल को तीन चरणों में मतदान होंगे। नक्सल प्रभावित बस्तर (ST) निर्वाचन क्षेत्र एकमात्र सीट होगी, जहां 11 अप्रैल को चुनाव होंगे। कांकेर (एसटी), राजनांदगांव और महासमुंद सीटों के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा। शेष सात लोकसभा सीटें- सर्गुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), जांजगीर-चांपा (एससी), रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में 23 अप्रैल को मतदान होगा।