अब भाजपा टी-शर्ट, टोपी, पेन की बिक्री करेंगे

पुणे | समाचार ऑनलाइन

अब नमो ऐप पर भी बाकी ई कॉमर्स कम्पनियों की तरह अन्य वस्तुए जैसे टी-शर्ट, टोपी, नोटबुक और पेन भी मिलने लगे है। इन पर “नमो अगेन” और “इंडिया मोदीफाइट” जैसे स्लोगन लिखे है और इसके साथ ही यही स्लोगन लिखे स्टीकर और मग भी उपलब्ध है।

लिव्हर ट्रांसप्लांट कर मरीज को मिली नई जिंदगी

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B01DDP7D6W,B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e3d4900b-bb26-11e8-bcc9-1d1a8660824e’]

यह प्रोडक्ट्स युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सभी प्रोडक्ट्स ट्रेंडी और यूथफुल लुक वाले है। टी-शर्ट 199 से 299 रुपए, नोटबुक 99 रुपए और मग 150 रुपए में उपलब्ध है। वस्तुओं की कीमत ई कॉमर्स कम्पनियों में हो रहे कम्पटीशन को देखते हुए रखा गया है। यह एप सभी एंड्राइड फ़ोन पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर यह सेल शुरू की गई थी।

[amazon_link asins=’B01DDP83FM,B07FH4PDHJ,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ed73a379-bb26-11e8-a373-65d4fe515769′]

इस ऐप को नरेंद्र मोदी द्वारा 17 जून 2015 में लॉन्च किया गया था। नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ सके इस लिए इस ऐप को लाया गया था। इस ऐप के जरिए आप अपनी बात प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं। नमो ऐप प्रधानमंत्री का ऑफिसियल ऐप है।