पंकजा मुंडे और एकनाथ खंड़से को भाजपा द्वारा जैसे को तैसा वाला जबाव!

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भाजपा नेता पंकजा मुंडे और एकनाथ खड़से ने राज्य के पार्टी नेतृत्व के विरूद्ध हमला बोला है. उनके साथी नाराज नेताओं में प्रकाश मेहता भी थे. लेकिन आपके दबाव में मैं उनकी बलि नहीं होने दूंगा. भाजपा की तरफ से मुंडे और खड़से को जैसा का तैसा जबाव दिया गया है.
विरोधियों को ताकत देने का काम होने का दावा किया
खड़से ने अपनी हार के लिए पार्टी की तरफ से प्रयास होने का दावा किया था. जबकि पंकजा मुंडे ने भी खड़से के दावे को अपना समर्थन देते हुए राज्यभर में घूम रहे अपने नेतृत्व में विरोधियों को ताकत देने का काम होने का दावा किया है. गोपीनाथ मुंडे की जयंती के मौके पर आयोजित सभा में पंकजा ने भाजपा नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.
दूसरी तरफ खड़से ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बगैर नाम लिया हमला बोला. उनकी वजह से पार्टी के लिए जनता की सेवा करने वाले नेता बाहर जा रहे हैं. पार्टी छोड़कर जाने की नौबत आ गई है. इन दोनों नेताओं के बयान पर भाजपा ने अपना रूख साफ किया है.
पंकजा मुंडे की भूमिका को आड़े हाथों लिया है
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुल ने पंकजा मुंडे की भूमिका को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज भाजपा से नाराज नहीं है. पिछले कई वर्षों से नेता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी ने सभी को उनकी क्षमता के मुताबिक पद दिया है. नेता का काम बड़ा होता है जाति नहीं.
दूसरी तरफ भाजपा के सहयोगी सांसद संजय काकड़े ने पंकजा मुंडे पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि पिछले पांच वर्षों में किस समाज के कार्यकर्ता को उन्होंने बड़ा बनाया. साथ ही कहा कि पंकजा मुंडे के सम्मेलन को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने पार्टी के लिए कोई काम नहीं किया है. उनसे अपना विधानसभा क्षेत्र नहीं संभला. इसलिए पार्टी को दोष नहीं दें.