राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का धरना प्रदर्शन

पिंपरी। सँवाददाता : राज्य में महिला अत्याचार की घटनाओं की रोकथाम, हिंगणघाट समेत सभी मामलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व सजा की मांग और किसानों के लंबित मसलों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षित करने के लिए भाजपा ने आक्रामक रुख अपनाया है। पार्टी की शहर इकाई द्वारा मंगलवार को आकुर्डी तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया। इस दौरान आरोप लगाया गया कि, महाविकास आघाडी की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़े हैं। महिलाओं पर अत्याचार करनेवाले अपराधियों पर नकेल कसने की बजाय महाविकास आघाडी सरकार के मंत्री गांव- गांव जाकर अपने सम्मान कराने में मशगूल हैं। इस सरकार में अपराधियों पर कानून का कोई धाक नहीं रहा है।

इस आंदोलन के पश्चात महापौर उषा उर्फ माई ढोरे के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिंपरी चिंचवड की तहसीलदार गीता गायकवाड को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन में महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही। इस धरना प्रदर्शन में आण्णाभाऊ साठे अर्थिक विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष अमित गोरखे, उपमहापौर तुषार हिंगे, सभागृह नेेता नामदेव ढाके, प्रदेश सचिव उमा खापरे, स्थायी समिती अध्यक्ष विलास मडिगेरी, पूर्व महापौर नितीन कालजे, राहुल जाधव, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे, पूर्व सभागृह नेता एकनाथ पवार, अमोल थोरात, ॲड. मोरेश्वर शेडगे, राजू दुर्गे, विजय फुगे, राजेश पिल्ले, महेश कुलकर्णी, बाबू नायर, माऊली थोरात, झामाताई बारणे, सीमा सावले, भिमाताई फुगे, माधुरी कुलकर्णी, सुजाता पालांडे, जयश्री गावडे, शैलजा मोरे, मनीषा पवार, सुनिता तापकीर, निर्मला कुटे, चंदा लोखंडे, आशा शेंडगे, माधवी राजापुरे, सीमा चौघुले, आरती चौंधे, सविता खुले, प्रियांका बारसे, स्विनल म्हेत्रे, यशोदा बोईनवाड, सोनाली गव्हाणे, शारदा सोनावणे, अनुराधा गोरखे, शर्मिला बाबर, नम्रता लोंढे, अश्विनी बोबडे, योगिता नागरगोजे, कमल घोलप, संगिता भोंडवे, करुणा चिंचवडे, सारीका लांडगे, अश्विनी जाधव, शैला मोलक, शितल शिंदे, शत्रुघ्न काटे, हर्षल ढोरे, शशीकांत कदम, अंबरनाथ कांबले, रवि लांडगे, राजेंद्र लांडगे, शैलेश मोरे, संदिप वाघिरे, बाबासाहेब त्रिभुवन, चंद्रकांत नखाते, नितीन लांडगे, सागर गवली, सागर आंघोलकर, संतोष लोंढे, राजेंद्र गावडे, सुरेश भोईर, सचिन चिंचवडे, बालासाहेब ओव्हाल, संजय नेवाले, अभिषेक बारणे, लक्ष्मण सस्ते, विकास डोळस, तुषार कामठे , केशव घोलवे, संतोष कांबले आदि शामिल हुए।