शिवणे के पाउडर कोटिंग कंपनी में विस्फोट : तीन जख्मी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – शिवणे के औद्योगिक क्षेत्र में पाउडर कोटिंग कंपनी में भट्ठी में विस्फोट होने से मालिक सहित तीन लोग जख्मी हो गए. यह घटना मंगलवार शाम छह बजे घटी. कंपनी की छुट्टी होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. इस घटना में महेश जाधव, अनिल कुमार और राजकुमार यादव जख्मी हो गए.

विज्ञापन

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवणे दांगट औद्योगिक कॉलोनी के शिंदे पुल के पास बापूसाहेब मोकाशी का प्लॉट है. उन्होंने इसे अभिजीत वरपे और महेश जाधव ने मिलकर किराए पर लिया था. वहां पर दोनों ने सुपर कोट कंपनी का काम शुरू किया. यहां इंडस्ट्रीयल सामानों पर पाउडर कोटिंग की जाती है. यहां एलपीजी गैस पर चलने वाले छह बाइ चार साइज का भट्ठी थी. यहां मटेरियल पर रंग लगाकर उसे सेका जाता है. मंगलवार शाम छह बजे कंपनी का काम करने वाले अन्य तीन कामगार घर चले गए. वहां पर महेश जाधव और दो कामगार थे. साढ़े छह से पौने सात बजे के बीच अचानक तेज विस्फोट हुआ भट्ठी के कई टूकड़े हो गए. शुक्र है कि भट्ठी के पास कोई नहीं था. विस्फोट में अनिल कुमार और राजकुमार जख्मी हो गए. महेश जाधव का हाथ जल गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची तब तक तीनों जख्मियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका था. इलाज के बाद जख्मियों को रात में डिस्चार्ज कर दिया गया.

Diwali 2018 : इस तरीके से बुक करें कन्फर्म तत्काल रेल टिकट