पिंपरी में दृष्टिहीन लड़कियों के क्रिकेट टीम ने सामान्य दृष्टि वाली लड़कियों की टीम को हराया

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – जिद, हठ और आत्मविश्वास रहने पर विजय मिलती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पिंपरी-चिंचवड़ के क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिला। प्रेरणा एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड व चिंचवड़-पिंपरी जीतो द्वारा आयोजित प्रेरणा ट्रॉफी दृष्टिहीन क्रिकेट टुर्नामेंट में लड़कियों की टीम ने सामान्य दृष्टि वाली लड़कियों की टीम को शिकस्त देकर मैच जीत लिया। इस जीत के बाद विजय के जश्न वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रेरणा एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। फिलहाल हर तरफ क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप की तैयारी में जुटी है। उन्हें शुभकामना देने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 46वें जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए पिंपरी में अण्णासाहेब मगर मैदान में दृष्टिहीन लड़कियों व सामान्य दृष्टि वाली लड़कियों के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था।

इस क्रिकेट मैच में दृष्टिहीन टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 46 रन बनाए। जीतो टीम की सामान्य दृष्टि वाली लड़कियों ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए छह ओवर में 36 रन ही बना पाई। बेहद दिलचस्प मुकाबले में दृष्टिहीन टीम ने इस मैच को जीतकर प्रेरणा ट्रॉफी और 11 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। दृष्टिहीन टीम की तरफ से किरण तलवार ने सबसे अधिक 23 रन बनाकर दर्शकों का मन जीत लिया। कप्तान ज्योति ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। छह ओवर के मैच में उसे विरोधी टीम को कम रोकने में सफलता मिली।

इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस जीत के बाद दृष्टिहीन लड़कियों की टीम ने जोरदार जश्न मनाया। उनके चेहरों पर जीत की खुशी देखते ही बन रही थी। प्रेरणा परिवार के सदस्य व जीतो के पदाधिकारी कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे। प्रेरणा परिवार के ऑईकॉन सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के लिए शुभकामना दी गई।