दुर्गम क्षेत्रों में ब्लड ऑन कॉल योजना शुरू होगी : डॉ. दीपक सावंत

पालघर : समाचार ऑनलाइन – जिले और अमरावती व नंदुरबार जिले के तहसीलों में ब्लड ऑन कॉल विशेष योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्यमंत्री डॉ. दीपक सावंत ने दी।

दो दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री के हाथों जवार ग्रामीण हॉस्पिटळल के ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया। आदिवासी क्षेत्रों में माता मृत्यु दर में कमी लाने के लिए समय पर ब्लड उपलब्ध होना जरूरी होता है। इस योजना से आदिवासी भागों में काफी लाभ होगा।

गर्भवती माता और प्रसुति के दौरान मरीजों को हमेशा ब्लड की जरूरत पड़ती है। पालघर जिले के आदिवासी क्षेत्रों के लोगों ने रक्त की थैली लाने के लिए नासिक, ठाणे, पालघर जाना पड़ता है। लेकिन अब जवा कुटीर हॉस्पिटल में सरकारी ब्लड बैंक शुरू होने आदिवासी क्षेत्रों के मरीजों को ब्लड के लिए यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ब्लड इस क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनदायी साबित होगा। राज्य में जीवन अमृत सेवा (ब्लड ऑन कॉल) योजना का जिलास्तरीय शुरु किया गया है। लेकिन आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में जरुरत को देखते हुए अमरावती, पालघर, नंदूरबार जिले के गांवों में इस योजना को शुरू करने की मंजूरी दी गई है।