केबिन क्रू की गलती यात्रियों को पड़ी महंगी ,बाल -बाल बचे यात्री

मुंबई : समाचार ऑनलाइन

मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में आज सुबह 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने की घटना घाटी। कुछ यात्रियों के सिर में भी तेज़ दर्द होने लगा। कहा जा रहा है कि, यह घटना केबिन क्रू मेंबर की भूल से हुई। केबिन क्रू मेंबर ने , केबिन प्रेशर को मेंटेन करने वाला बटन दबाना भूल गया था।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8bf0bf99-bca0-11e8-bd0d-25a4ba7bbd2e’]

जिसके बाद उचाई पर पहुंचने के बाद लोग हवा की कमी को महसूस करने लगे और देखते ही देखते कुछ ही देर में यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगे ,तो वही अन्य यात्रियों के सिर में तेज़ दर्द होने लगा। ऐसे में विमान में हड़कंप मच गयी। इस घटना के बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर वापस बुला लिया गया। विमान में कुल 166 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। विमान कंपनी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है।
[amazon_link asins=’B078M51TJ8,B07CQTZ9F1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’98bd1dfe-bca0-11e8-a9bd-931e20a45866′]
जेट एयरवेज के प्रवकता ने घटना पर सफाई देते हुए कहा, ‘मुंबई से जयपुर जा रहे विमान को इसलिए वापस बुलाना पड़ा, क्योकि केबिन प्रेशर कम हो गया था। विमान में जिन यात्रियों ने नाक और कान से ब्लीडिंग की शिकायत की थी, उनका इलाज कराया गया। अब सब नियंत्रण में है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है और आगे की जांच का आदेश दिया गया है।

केबिन क्रू की गलती यात्रियों को पड़ी महंगी ,बाल -बाल बचे यात्री