शिवस्मारक के उद्घाटन के दौरान हादसा, 25 लोगों को ले जा रही बोट पलटी

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – शिवस्मारक के उद्घाटन के लिए 25 लोगों को लेकर जा रही बोट चट्टान से टकराकर अरब सागर में पलट गई। बोट में मुख्यसचिव सहित अन्य अधिकारी भी सवार थे, हादसे की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। दो हेलीकॉप्टर और बोट की मदद से राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया गया। प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि हादसा बोट के पत्थर की चट्टान से टकराने के चलते हुआ। आज दोपहर सवा चार बजे के आसपास हुई इस दुर्घटना के बाद उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। गनीमत की बात यह है कि हादसे के शिकार सभी लोग सुरक्षित हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज का शिव स्मारक अरब सागर में बनाया जा रहा है। पिछले कई दिनों से इसके उद्घाटन का मुहूर्त नहीं निकल पा रहा था, आज जब उद्घाटन की घड़ी आई तो यह हादसा हो गया। लार्सन और टुब्रो कंपनी द्वारा शिव स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। अगले 36 महीनों में स्मारक बनकर तैयार हो जायेगा। गौरतलब है कि इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास किया गया था।