मुंबई में सड़कों पर तैर रहीं नाव, शिक्षामंत्री ने नहीं सुनी सीएम की

मुंबई । समाचार ऑनलाइन

लगातार बारिश के चलते मुंबई में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिन सड़कों पर तेज़ रफ़्तार गाड़ियाँ दौड़ा करती थीं, वहां अब नाव तैर रही हैं। मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया है और रेलवे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आज भी मुंबई में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, मुख्यमंत्री सीएम देवेंद्र फडणवीस के आदेश के बावजूद स्कूल पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। इस बारे में शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि पूरी मुंबई में पानी जमा नहीं हुआ है। सिर्फ 10 से 12 जगहों पर पानी भरा है, स्कूलों के हैड मास्टर से जानकारी ली गई हैं। ऐसी बारिश नहीं है कि स्कूल को बंद किया जा सके। यह खबर सामने आने के बाद, सीएम ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मुंबई में स्कूल बंद करने पर शिक्षा मंत्री जल्दी फैसला लेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश से बेहाल मुंबई को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

150 पंप लगाए गए
मुंबई के पवई में हुई तेज बारिश के बाद पवई लेक ओवर फ्लो होने से सड़कों पर भी पानी भर गया है। वहीं प्रशासन के अलर्ट के बाद कम ही लोग बारिश में घरों से बाहर निकल रहे हैं। नालासोपारा इलाके में तेज बारिश के बाद कमर तक पानी भर गया है। वहीं, बारिश वडाला के रिहायशी इलाकों में पानी भरा हुआ है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि मुंबई की सड़कों से पानी निकालने के लिए 150 पंप लगाए गए हैं।

रेल यातायात भी बाधित
भारी बारिश के चलते पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवाओं को रोक दिया गया है। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चर्चगेट और बोरिवली के बीच सेवाएं सामान्य हैं। रेल की पटरियों में पानी भर गया है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाएं तब तक रोक दी गईं हैं, जब तक कि पटरियों पर पानी कम नहीं हो जाता। वडाला स्टेशन पर भी पटरियां पानी में डूबी हुई हैं। सांताक्रूज इलाके की हालत भी वैसी ही है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है।