136 यात्रियों को लेकर जा रही बोईंग 737 विमान नदी में घुसी, सभी यात्री सुरक्षित 

तलाहासी : समाचार ऑनलाईन – फ्लोरिडा के जैक्नविले स्थित  सेंट नदी में बोईंग 737 विमान घूसने  की घटना घटी है. इस विमान में 136 यात्री थे. सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी जैक्नविले के महापौर ने ट्विटर के जरिये दी. यह विमान क्यूबा से आ रही थी तभी यह घटना घटी.

बोईंग विमान के दुर्घटनाग्रष्त होने का ग्रहण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. क्यूबा से बोईंग 737 विमान आ रही थी. लैंडिंग के दौरान विमान जैक्नविले स्थित नहीं में घुस गई. इस  विमान में  136 यात्री सवार थे. लेकिन विमान के नदी में पूरी तरह नहीं समाने की वजह से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दुर्घटनाग्रष्त विमान के सभी 136 यात्री सुरक्षित है. विमान का ईंधन नदी में नहीं मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

इससे पहले 10 मार्च को इथियोपियन एयर लाइन्स बोईंग 737 विमान दुर्घटनाग्रष्त हो गई थी. इस घटना में 157 लोगों की जान चली गई थी. यह विमान आदिस अबाब के केन्या की राजधानी नैरोबी जा रही थी.