सरकार द्वारा थिएटर में खाना ले जाने के फैसले पर बॉलीवुड स्टार्स ने जताई आपत्ति

पुणे | समाचार ऑनलाइन

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा बाहरी खाने को सिनेमा घर में ले जाने की अनुमति मिली। सरकार के इस फैसले से जहा आम जनता काफी खुश है वही सिनेमा घर के मालिक और कर्मचारी चिंतित है। कर्मचारियों का कहना है की, सरकार के इस फैसले से उनके धंदे में गिरावट आ सकती है। सरकार के इस फैसले से सिर्फ सिनेमा घर के कर्मचारी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के स्टार्स भी ना खुश है। बॉलीवुड स्टार्स का मानना है की इस से आम जनता की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

“गायक सोनू” निगम ने चिंता जताते हुए कहा सरकार के इस फैसले से सिनेमा घरो के मालिकों का कारोबार प्रभावित होगा। साथ ही कई अन्य स्टार्स जैसे सोनू सूद, अभिनेत्री पूनम ढिल्लो का कहना है सिनेमा घरो में खाना ले जाने से सुरक्षा बढ़ानी पड़ सकती है, इस से सुरक्षा कर्मियों का काम बढ़ जायेगा। एयरपोर्ट की तरह सिनेमा घर भी एक घंटा पहले जाना होगा । साथ ही टिफ़िन के खाने के गंध से अन्य लोगो को तकलीफ हो सकती है जो के झगड़े का कारन बन सकता है। इस से थिएटर का वातावरण बिगड़ सकता है और गंदगी भी बढ़ेगी। लेखक जीशान कादरी ने कहा “लोग थिएटर में फिल्म देखने जाते है खाने नहीं”। ऐसा चलता रहा तो लोग थिएटर जाना बंद कर देंगे।