बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया भर में सनसनी बने गौड़ा से भी तेज़ दौड़े निशांत, 100 मीटर की दुरी 9. 51 सेकेंड में पूरी की 

बेंगलुरु, 18 फरवरी  – दुनिया के सबसे तेज़ धावक बोल्ट का रिकॉर्ड एक छोटे शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने तोड़ दिया है. नाम है श्रीनिवास गौड़ा। उसने 142. 5 मीटर की दुरी 13. 62 सेकेंड में तोड़ कर दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने यह रिकॉर्ड भैसो की दौड़ कम्बला में बनाया है. इसी खेल में निशांत शेट्टी नाम के युवक ने 143 मीटर की दुरी 13. 68 सेकेंड में पूरा किया है. श्रीनिवास ने 100 मीटर की दुरी 9. 55 सेकेंड में पूरी की है. जबकि निशांत शेट्टी ने 9. 51 सेकेंड में यह दुरी पूरी की.
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे तेज़ धावक बोल्ट ने 100 मीटर की दौड़ 9. 58 सेकेंड में पूरी की थी. श्रीनिवास और निशांत दोनों ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ट्रायल के नहीं पहुंचे गौड़ा 
गौड़ा की दौड़ को देखते हुए बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं वह वहां नहीं गए और ट्रायल देने से इंकार कर दिया।
सोशल मीडिया में गौड़ा का दौड़ वायरल होने के बाद खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने साई को निर्देश दिया था।  लेकिन साई का कहना है कि गौड़ा ट्रायल के नहीं पहुंचे।
कांग्रेस नेता शशि थरूर और बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट करके खेल मंत्रालय और भारतीय एथेलेटिक्स महासंघ से गौड़ा की मदद करने की मांग की थी. गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाने की सलाह देने के बाद रिजिजू ने कहा कि पारम्परिक खेले की तुलना ओलम्पिक से करना गलत है.