समर स्पेशल ट्रेन की बढी अवधि, पूरा शेड्यूल देखकर करें टिकट बुक

पुणे: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु  पुणे से  गोरखपुर, दानापुर, तथा भागलपुर  के लिए वर्तमान में अतिरिक्त रूप से चल रही ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है ।

 मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को पुणे से चलने वाली विशेष गाड़ी सं. 01329 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस की अवधि  29 मई तक तथा  गुरुवार, शनिवार तथा सोमवार  को गोरखपुर  से  चलनेवाली विशेष  गाड़ी सं. 01330 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है ।

 सोमवार, शुक्रवार को पुणे से चलनेवाली विशेष गाड़ी सं. 01331 पुणे – दानापुर एक्सप्रेस की अवधि 31 मई तक तथा मंगलवार और शनिवार  को दानापुर  से चलनेवाली विशेष गाड़ी   सं. 01332 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस  की अवधि 01 जून तक बढ़ाई गई है।

हर रविवार को पुणे से चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 01335 पुणे -भागलपुर एक्सप्रेस की अवधि 30 मई तक तथा  हर मंगलवार को भागलपुर से चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 01336 भागलपुर-पुणे  एक्सप्रेस की अवधि 01जून तक बढ़ाई गई है।

 विशेष  साप्ताहिक गाड़ी सं. 01333 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस की अवधि बढ़ाकर चलने के दिन में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी गुरुवार 27 मई के स्थान पर बुधवार 26 मई को पुणे से रवाना की जाएगी। इसी प्रकार विशेष साप्ताहिक गाड़ी  सं. 01334 दरभंगा- पुणे एक्सप्रेस  शनिवार 29 मई के स्थान पर शुक्रवार 28 मई को दरभंगा से पुणे के लिए रवाना होगी।