रेनॉल्ट ट्रायबर कार की बुकिंग शुरू, 28 अगस्त को देश में होगा लॉच, क्या है रेनॉल्ट ट्रायबर की खासियत? 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन –  कार लवर्स के लिए खासकर रेनॉल्ट कार के फैंस के लिए खुश करने वाली खबर है। रेनो कंपनी ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एमपीवी  ट्रायबर कार की हाल ही में घोषणा की थी। इसके लिए 17 अगस्त से बुकिंग शुरू हो गई है। देश में इस कार की लाँचिंग 28 अगस्त को होगी। इस कार की कीमत 5 लाख रुपए से 7 लाख रुपए तक होने की संभावना है। तुरंत बुकिंग करने पर केवल 11,000 रुपए में कार बुक की जा सकती है।

हर व्यक्ति को एसी वेंट मिलेगा
रेनॉल्ट ट्रायबर इस सीरीज की पहली ऐसी कार है जिसमें मॉड्युलर सीट्स होगी। पहले और दूसरे सीट्स के लिए रेफ्रिजरेटेड स्टोरेज एरिया और कपहोल्डर्स दी गई है। इसके दूसरे रो में सीट्स को फोल्ड किया जा सकता है। इसके साथ ही तीसरे रो में सीट्स आवश्यकता नहीं होने पर निकाल कर रखने का विकल्प है। गाड़ी में बैठने वाले हर व्यक्ति को एसी वेंट मिलेगा। इस कार में ऍड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 8।0 इंच की टच स्क्रीन सूचना, मनोरंजन के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम, म्युजिक के लिए इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर और एलईडी इंडिकेशन जैसे फीचर्स का अनुभव मिलेगा।

1.0 लीटर से तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध
रेनॉल्ट ट्रायबर केवल पेट्रोल इंजन कार होगी। इसमें 1.0 लीटर से तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध होगा जो करीब 72 पीएस का पावर और 96 एनएमा टॉर्क  होगी। इंजन के साथ फाइव-स्पीड मॅन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स होगा। रेनो ट्रायबर के बुकिंग के लिए आप रेनॉल्ट कार्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसकी विशेषता 
कुल 100 से अधिक विभिन्न सीट-कॉन्फिगरेशंस, इजीफिक्स सीट्स
चार एम का बड़ा सा केबिन, 625 एल बूट स्पेस और 31 एल तक इंटरनल स्टोरेज स्पेस
20.32 (आठ इंच) मल्टीमीडिया टच स्क्रीन
1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन व कम वाहन देखभाल खर्च