आज से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करना हुआ महंगा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आम जनता के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल 1 सितंबर से यानि की आज से कई चीजें बदलने वाली हैं। 1 सितंबर से कुछ चीजें महंगी मिलेंगी, वहीं कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो सस्ते में उपलब्ध होंगी। लोन सस्ते होने पर आपके पैसों की बचत होगी। महंगाई की बात करें ट्रेन का सफर एक बार फिर महंगा होने जा रहा है। अब यात्रियों को आइआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट रिजर्वेशन कराने पर ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। आज से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज फिर से लगने जा रहा है। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपये से 40 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा। इससे पहले डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकटों पर लगने वाले सर्विस चार्ज को खत्म कर दिया गया था। जिससे इसका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है।

कितना महंगा होगा टिकट –
20 रुपए का सर्विस चार्ज देना होगा स्लीपर ई-टिकट पर।
40 रुपए का सर्विस चार्ज चुकाना होगा एसी क्लास के ई-टिकट पर।
10 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा भीमएप से पेमेंट करने पर स्लीपर के लिए।
20 रुपए सर्विस चार्ज होगा एसी के लिए भीमएप से पे करने पर।

नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस टैक्स वापस ले लिया गया था। हाल के वर्षों में ई-टिकट का चलन भी बढ़ा है। मगर रेलवे ने पुरानी व्यवस्था को बहाल कर यात्रियों को झटका दिया है।