गरीब परिवार बड़े की बजाये ले सकेंगे छोटा सिलेंडर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले गरीबों को अब बड़े सिलेंडर के भार से मुक्ति मिल जाएगी। सरकार अब उन्हें बड़े सिलेंडर की जगह छोटे सिलेंडर का विकल्प देने जा रही है। माना जा रहा है कि बड़े सिलेंडर की अधिक कीमत होने के कारण अधिकांश गरीब परिवार उन्हें रीफिल नहीं करवा पाते।

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले गरीब परिवारों में से 80 फीसदी ही दोबारा सिलेंडर भरवा रहे हैं। साल में दो, तीन या चार बार सिलेंडर भरवाने से साफ है कि उज्ज्वला योजना इन परिवारों को धुआं रहित और सुरक्षित ईंधन उपलब्ध कराने में सफल रही है, लेकिन 20 प्रतिशत जिन परिवारों ने सिलेंडर दोबारा नहीं भरवाया है, वे लकड़ी के चूल्हे से काम चला रहे हैं।

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिलेंडर नहीं भरवाने वाले परिवारों का सर्वे कराने से पता चला कि गरीबी के कारण उनके पास दोबारा सिलेंडर भरवाने के लिए पैसे नहीं थे। बड़े सिलेंडर को भरवाने में 900 रुपये से ज्यादा की जरूरत होती है। बड़े सिलेंडर को भरवाने में आ रही कठिनाई दूर करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्ज्वला योजना के तहत अब छोटे सिलेंडर का विकल्प देना शुरू किया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई जगहों पर छोटा सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।