पीडीपी को तोड़ा तो अंजाम होंगे बुरे : महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर। समाचार ऑनलाइन

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में बगावत के संकेत मिलने के बाद पार्टी की मुखिया और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार को खुलेआम चेताया। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में पीडीपी को तोड़ने की कोशिश हुई तो इसके खतरनाक परिणाम होंगे। अगर दिल्ली (केंद्र सरकार) ने 1987 की तरह यहां की अवाम के वोट पर डाका डाला, अगर किसी किस्म की तोड़-फोड़ की कोशिश की तो अंजाम बहुत खतरनाक होगा।

सलाहुद्दीन पैदा होंगे

उन्होंने कहा, इससे और सलाहुद्दीन और यासिन मलिक पैदा होंगे। यहां बता दें कि सलाहुद्दीन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना है। जबकि यासिन मलिक कश्मीर में एक अलगाववादी नेता है।

बीजेपी ने आरोपों को खारिज किया

महबूबा के इस बयान पर बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा है कि बीजेपी तोड़ फोड़ की राजनीति नहीं कर रही है और न ही पीडीपी में फूट डाल रही है।
गौरतलब हो कि इससे पहले गुरुवार को महबूबा मुफ्ती ने विधान परिषद सदस्य यासिर रेशी को बांदीपुरा जिला अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया। रेशी उन पीडीपी नेताओं में से एक हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप से महबूबा मुफ्ती की आलोचना की थी। वहीं कुछ दिन पहले जादीबल से पीडीपी के नाराज नेता आबिद अंसारी ने दावा किया है कि 14 विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं। शिया नेता इमरान अंसारी रजा और अंसारी पहले ही पीडीपी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।