VIDEO VIRAL : कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, दो मंजिला इमारत से टकराकर कजाकिस्तान में विमान क्रैश, 100 लोग थे सवार,अब तक 9 की मौत

कजाकिस्तान : समाचार एजेंसी – अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, कजाकिस्तान के अल्माटी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है।  यहां एक विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दो मंजिला इमारत से टकरा गया। जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 100 लोग सवार थे। वहीं इस मामले में अब तक 7 लोगों की मारे जाने की बात सामने आ रही है।

लोगों को बचाने का काम जारी है। विमान कजाकिस्तान के बड़े शहर अल्माटी से देश की राजधानी नूरसुल्तान जा रहा था। अल्माटी हवाई अड्डे का कहना है कि विमान में 95 यात्रियों सहित पांच क्रू सदस्य सवार थे। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया। . हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि विमान किस एयरलाइंस का था। घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं मौजूद हैं। यह जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी।

https://twitter.com/Breaking911/status/1210400128697294849