Krunal Pandya tests covid positive | क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, नहीं खेला जायेगा आज का मैच

मुंबई – (Krunal Pandya tests covid positive)ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (krunal pandya) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए है। जिसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार का टी-20 स्थगित कर दिया गया है। अगर बाकी के खिलाड़ी नेगेटिव पाए जाते हैं तो बुधवार को इस मैच के होने की संभावना है। (Krunal Pandya tests covid positive)

https://twitter.com/ani_digital/status/1419963959419969536

सूत्रों ने कहा कि क्रुणाल कोविड पॉजिटिव हैं और बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने तक दोनों टीमों को आइसोलेशन में रहना होगा। सूत्र ने कहा- क्रुणाल कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और मंगलवार को खेले जाने वाले टी 20 को स्थगित कर दिया गया है। यदी कोई अन्य खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया जाता है तो यह मैच बुधवार को होगा। खिलाड़ी वर्तमान में आइसोलेट हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुंबई (mumbai) के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।  लेकिन, यह खबर गलत है। रिश्वत रोकथाम विभाग (Bribery Prevention Department) ने स्पष्ट किया है कि परमबीर सिंह के खिलाफ कोई लुक आउट नोटिस (look out notice) जारी नहीं किया गया है।

परमबीर सिंह ने सचिन वाजे मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। कुछ महीने पहले लेटर बम ने राज्य में राजनीति में हलचल मचा दी थी। परमबीर सिंह ने अपने पत्र में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। उच्च न्यायालय द्वारा मामले का संज्ञान लेने और सीबीआई जांच का निर्देश देने के बाद अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वे फिलहाल ईडी के रडार पर हैं। परमबीर सिंह भी आरोपों का सामना कर रहे हैं। उस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं और इस संबंध में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।