घरपट्टी दर्ज कराने के लिए ली 2 लाख 80 हजार की घूस

सरपंच और उपरपंच पर एसीबी ने कसा शिकंजा

पुणे। पुणे समाचार आॅनलाईन

घरपट्टी दर्ज कर उसकी रसीद देने के लिए दो लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मुलशी तालुका में एक गांव के सरपंच और उपसरपंच को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगेहाथ धरदबोचा। मछिंद्र चंद्रकांत कराले (44) और गणेश गजानन मानकर (39) ऐसे धराये गए आरोपियों के नाम हैं। ये दोनों मुलशी तालुका के आम्बवने गांव के सरपंच और उपसरपंच है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने शिकायतकर्ता से उनकी सम्पत्ति की घरपट्टी दर्ज कराने और उसकी रसीद देने के लिए तीन लाख रुपए के रिश्वत की मांग की थी। बाद में बात दो लाख 80 हजार रुपए पर तय हुई। शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। एसीबी की पुलिस उपअधीक्षक कांचन जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक  जालिंदर तांदले की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।