वन क्षेत्र से पाइप लाइन डालने के लिए 1 लाख की रिश्वत मांगी, वनपाल सहित 2 वनरक्षक गिरफ्तार

नासिक: कृषि के लिए पानी कए पाइप लाइन डालने की इजाजत देने के लिए 50 हजार की रिश्वत लेते हुए वन परिक्षेत्र के वन परिमंडल कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर वनपाल सहित 2 वन रक्षक को रंगेहाथ पकड़ा।

वनपाल अनिल चंद्रभान दलवी (उम्र 50, नि. विंचूर दलवी, ता. सिन्नर), वनसंरक्षक उस्मान गणीमलंग सय्यद (उम्र 49, नि. फॉरेस्ट कोलोनी, वणी) और सुरेखा अश्रुबा खजे (नि, संस्कृतीनगर, वणी) को गिरफ्तार किया गया है।

वणी के पास चिंचखेड गांव के कृषि जमीन के पास स्थित वनक्षेत्र से पाइपलाइन खेत तक पहुंचाने के लिए इजाजत मिले, इसके लिए शिकायतकर्ता ने वन अधिकारी के पास आवेदन दिया था। वन अधिकारी, कर्मचारी ने उनसे 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। उसके बाद मोल भाव कर के 50 हजार रुपये देना तय हुआ। फिर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की। इसके अनुसार जांच की गई, फिर जाल बिछाया गया। शिकायतकर्ता किसान वणी स्थित वन परिमंडल कार्यालय में 50 हजार रुपये लेकर गया, तभी छापा मारा गया और 50 हजार की रिश्वत लेते हुए तीनो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।