हेलिकॉप्टर से उतरी दुल्हन, आस-पड़ोस के गांव के लोग दौड़े झलक पाने के लिए   

आगरा. ऑनलाइन टीम : हर कुंवारी लड़की का एक सपना होता है। वह सपनों के राजकुमार को लेकर इतराती है। उसे परी लोक जैसी कल्पना का इंतजार होता है। अगर उसके सपनों का राजकुमार ख्वाबों को पूरा करता है, तो उसके लिए सौभाग्य की बात होती है। ऐसा ही सौभाग्य मिला रोशनी को। यह तो रही बात लड़का और लड़की की, लेकिन एक लड़के ने अपनी शादी में पिता का ख्वाब पूरा किया।

उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्माद्दौला के बिहारी के नगला निवासी राजेश निषाद की शादी मथुरा निवासी भंवर सिंह निषाद की बेटी रोशनी से गुरुवार को हुई। राजेश निषाद ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि मैं अपनी शादी एक यादगार तौर पर करुं। इसी के चलते मैंने अपनी शादी में हेलिकॉप्टर की इच्छा जताई। इस पर पिता ने गुड़गांव की कंपनी का हेलिकॉप्टर बुक करा दिया। इसके लिए गांव में हेलीपैड भी बनाया गया था।

शुक्रवार को दूल्हा राजेश निषाद अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर गांव लेकर आया। हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए गांववालों की भीड़ लग गई।  गांव के लोगों ने बताया कि अभी तक उनके गांव में ऐसी कोई शादी नहीं हुई है, जिसमें हेलिकॉप्टर आया हो। आसपास के गांव के लोग यहां पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे दूल्हा-दुलहन को देखने आए थे।