पुनावले में साढ़े 10 लाख की सेंधमारी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – साईंबाबा के दर्शन के लिए शिरडी गए एक किसान के घर में सेंधमारी की वारदात उजागर हुईं है। बुधवार की रात पुनावले में हुई इस वारदात में घर से 10 लाख 65 हजार रुपए के सोने के गहने और नकदी चोरी हुए हैं।इस घटना के बारे में गितेश प्रकाश बोर्गे (26, निवासी पुनावले, पुणे) ने हिंजेवड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, गितेश की पुनावले में खेती है। वे बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे पूरे परिवार के साथ शिरडी गए। जब आधी रात को लौटे तब घर का दरवाजा खुला पाया। भीतर जाकर देखने पर चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने नकली चाबी से उनके घर के दरवाजे का ताला खोला और घर में प्रवेश किया। बेडरूम की अलमारी में से सोने के गहने और 10 लाख 65 हजार रुपये की नकदी चुराई गई। हिंजवड़ी पुलिसमामले की जांच में जुट गई है।