बस की टक्कर से युवक की मौत, लोगों ने की तोड़फोड़

पुणे समाचार

पीएमपी की बस से टकराकर गुरुवार रात सांगवी में एक युवक की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। बस (एमएच12,के क्यू 0936 ) पिंपले गुरव से सांगवी जा रही थी। नासिकफाटा पुल के पास बस की टक्कर से युवक की मौत हो गई। इससे मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बस में जमकर तोड़फोड़ की। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।