लुटेरों ने दिनदहाड़े दुकान और घर को बनाया निशाना

चाकण: पुणे समाचार
पुणे के चाकण में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया। लुटेरों ने कुरली गांव निवासी बालासाहेब बागड़े की किराना दुकान और घर को निशाना बनाया। यह वारदात गुरुवार दोपहर तीन बजे के आसपास हुई। लूटपाट के दौरान लुटेरों ने एक महिला और युवक के साथ मारपीट भी की। पीड़ित बालासाहेब बागड़े की दुकान और घर आसपास हैं। लुटेरों ने उनके घर और दुकान पर धावा बोला और नकदी के साथ-साथ गहने भी नही ले उड़े। बागड़े परिवार में 30 अप्रैल को शादी है, इसलिए जेवर घर में ही रखे हुए थे।