किसानों को सताने वालों को मारेंगे भी : बसपा विधायक

दमोह, 14 जनवरी (आईएएनएस)- मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने कहा है कि जो भी व्यक्ति किसानों को सताएगा, उसे वे गाली भी देंगी और जरूरत पड़ी तो मारेंगे भी, उन्हें किसी का डर नहीं है। बीते रोज दमोह जिले की बटियागढ़ कस्बे की कृषि उपज मंडी में कर्मचारियों को धमकाने के वायरल हुए वीडियो को विधायक रामबाई ने झुठलाया नहीं है, बल्कि सोमवार को संवाददाताओं के सवाल पर कहा, “जो भी जनता को सताएगा उसे मैं सिर्फ गाली नहीं दूंगी, जरूरत पड़ी तो मारूंगी भी, मुझे किसी का डर है क्या! जनता के साथ गलत होगा तो मैं कुछ भी करने को तैयार हो जाऊंगी।”

उन्होंने मंडी के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि मंडी में एक सर्वेयर किसानों के खाद्यान्न को खरीदी योग्य बताकर जाता है, वहीं तैनात अन्य व्यक्ति उसी उपज को मापदंड के अनुरूप न होने का हवाला देकर खरीदी से मना करता है। यहां के कर्मचारी और दलाल में मिलीभगत है।

रामबाई ने कहा कि मंडी में किसानों को परेशान किया जा रहा था। कई-कई बार वारदाना (बोरा) खाली कराए गए, जिससे किसानों के हाथों का बुरा हाल हो गया।

उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों को परेशान किया गया तो वे पिटाई करने से भी नहीं हिचकेंगी, उन्हें किसी का डर नहीं है।

पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतीं रामबाई अपने अक्खड़ मिजाज के कारण पूरे इलाके में पहचानी जाती हैं। वे जब विधानसभा के पहले सत्र में शामिल होने राजधानी पहुंची थीं, तो उनका अंदाज भी सुर्खियों में रहा था।