बजट 2019: कृषि मंत्री ने बजट पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बजट 2019 के पहले बड़ा बयान दिया है। बुधवार को उन्होंने कहा कि बजट देश के किसानों को समर्पित होगा क्योंकि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीएफआई) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में यहां कृषि मंत्री ने कहा कि गर्व की बात है कि विभिन्न कृषि परियोजनाओं के लागू होने से भारत कृषि क्षेत्र में अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार हो गया है।

आगे उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से इस क्षेत्र में बदलाव आया है और आगामी बजट किसानों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने 2009-2014 के दौरा कृषि मंत्रालय का बजटीय आवंटन 1.21 लाख करोड़ रुपए रखा था, जबकि मोदी ने इसे बढ़ाकर 2014-19 के दौरान 2.11 लाख करोड़ रुपए कर दिया। वहीं बजट 1 फरवरी को पेश होगा। इस बजट में किसानों को लेकर कई बड़े एलान होने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार किसानों के लिए बड़ा पैकेज तैयार कर रही है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी के बदले उनके अकाउंट में सीधे रकम ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा किसानों को ब्याज मुक्त लोन देने की बात भी हो रही है।