Budget Expectations : इनकम टैक्स में कटौती के साथ इन चार मोर्चों पर भी मिडिल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत

नई दिल्ली, 27 जनवरी –आम बजट में इंडिविजुअल इनकम टैक्स में मिलने वाली संभावित छूट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दिशा में कदम बढ़ा सकती है. जानकर मानते है कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में सरकार अन्य उपलब्ध विकल्पों के दवारा व्यक्तिगत इनकम में राहत दे सकती है. खासकर चुनिंदा बीमा प्लान की दिशा में कदम उठाया जा सकता है.

सरकार व्यक्तिगत इनकम की छूट में वृद्धि कर सकती है. एगॉन लाइफ इंशोरेंस के एमडी व सीईओ विनीत अरोड़ा का कहना है कि ये प्लान न केवल सस्ते, बल्कि ग्राहकों के लिए बेहद उपयोगी है. सरकार को ऐसे प्लान में निवेश करने पर 25000 रुपए की अतिरिक्त छूट का प्रावधान  करना चाहिए। बीमा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा ) भी लगातार टर्म बीमा प्लान को प्रोत्साहित कर रहा है. अभी बीमा में डेढ़ लाख रुपए तक के निवेश पर इनकम टैक्स के तहत व्यक्तिगत इनकम पर छूट का प्रावधान है.
रिटारयमेंट बेनिफिट को टैक्स फ्री बनाने का विकल्प 
सरकार के पास एक विकल्प सभी तरह के रिटारयमेंट लाभ को भी टैक्स फ्री बनाने का है. इसके साथ सभी छोटे व्यापारियों को व्यक्तिगत इनकम टैक्स में छूट दिया जा सकता है. ब्रिकवर्क रेटिंग एजेंसी के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, पावर, टेलिकॉम, स्टील और रियल एस्टेट में अर्थवयवस्था को आगे बढ़ाने और रोजगार का   सृजन करने में इन सभी क्षेत्रों की अहम् भूमिका है.