Builder Amit Lunkad| ठगी के मामले में येरवडा जेल में बंद बिल्डर अमित लुंकड की जमानत पर आज फैसला

पुणे : ऑनलाइन टीम – ठगी के मामले में पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद येरवडा जेल में बंद प्रसिद्ध डेवलपर अमित लुंकड की जमानत पर मंगलवार यानि कि आज निर्णय लिया जाएगा। सोमवार को कोर्ट में जमानत पर सुनवाई हुई।

येरवडा पुलिस थाने में संजय होनराव (उम्र 48) द्वारा दी गई शिकायत के बाद लुंकड रियलिटी फर्म के अमित लुंकड पर एफआईआर दर्ज किया गया। इस मामले में पुणे पुलिस के फिरौती विरोधी दस्ते ने उन्हे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने लुंकड को  ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। इस दौरान उन्होने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दी। सोमवार को इस पर सुनवाई हुई। इस मौके पर सरकारी वकील सुनील हाँडे ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि ‘ठगी का आंकड़ा बढ़ा है।

ठगे गए लोग सामने आने लगे हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद ठगे गए व्यक्ति को पैसे वापस दिए जाने लगे। हालांकि अभी भी मामले की जांच शुरू है। अभी अगर जमानत दिया तो दबाव बनाया जा सकता है। इसलिए जमानत न दे, ऐसा तर्क किया। जमानत पर आज निर्णय होने की संभावना है।

25 लाख के ठगी का मामला

शिकायतकर्ता संजय ने अमित लुंकड से मुलाकात की। उन्हे अमित ने कहा कि इन्वेस्टमेंट करने पर 15 प्रतिशत वापस देने का लालच दिया। लुंकड रियलिटी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन फर्म में समय-समय पर 25 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट किया। उसमे से कुछ रकम वापस मिला। हालांकि उसके बाद शिकायतकर्ता के 21 लाख 26 हजार 875 रुपये न देकर उसके साथ ठगी का आरोप है। शिकायतकर्ता संजय ने पुणे के क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत की। उसकी जांच कर मामला दर्ज करते हुए तत्काल अमित लुंकड को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद पुलिस के पास और शिकायते आने लगी।