बरकरार है बुलंदी… सेंसेक्स और निफ्टी नए रेकॉर्ड के साथ खुले

नई दिल्ली, ऑनलाइन टीम  शेयर बाजार में पिछले हफ्ते पांचों दिन तेजी रही थी और सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी नए रेकॉर्ड के साथ खुले। दरअसल, इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में बढ़ते मध्यमवर्ग की खपत से रफ्तार मिल रही है। इसका ही असर है कि सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 662.44 अंक की तेजी के साथ 51394.07 अंक ने नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 174.25 अंक की छलांग के साथ 15098.50 अंक पर ट्रेड कर रहा है।  निफ्टी बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

गत सोमवार को बजट  घोषणाओं से शेयर बाजार में आई तेजी पूरे हफ्ते जारी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 415.04 अंकों की बढ़त के साथ 51,146.67 पर खुला और 51,333.66 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 140.05 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला और 15,101.80 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,041.05 रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से भी मजबूत संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में रौनक बनी हुई है। उधर, 100 से अधिक देसी कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे आज सोमवार को जारी होने वाले हैं, जिन पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी।