बुलंदशहर हिंसा: आरोपियों को पकड़ने के बजाये लोगों को कसम दिला रही पुलिस

बुलंदशहर: समाचार ऑनलाइन – बुलंदशहर हिंसा के सभी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को गोरक्षा की कसम दिला रही है। गौरतलब है कि कथित गौकशी के बाद भड़की हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर और सुमित नामक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी करनी चाहिए थी, लेकिन वो लोगों को कसम दिलाने में व्यस्त है।

मेरठ पुलिस अब लोगों को गोरक्षा की कसम दिला रही है और ऐसी घटनाओं को रोकने की अपील कर रही है। दरअसल, एक वीडियो में पुलिसवाले मेरठ के एक गांव में लोगों को गोरक्षा की कसम दिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पुलिसवाले गांव के लोगों को कसम दिला रहे हैं कि, ‘हम कसम खाते हैं कि हम अपने गांव या आसपास के क्षेत्र में गौकशी नहीं होने देंगे। हम गौकशी में लिप्त लोगों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे और ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले करेंगे। जय हिंद, जय भारत।’

मेरठ के एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष ऐसी सभाएं कर रहे हैं। ये सभाएं उन गांवों में की जा रही हैं जहां पर आए दिन ऐसी घटनाओं की खबर मिलती रहती है। इसका अच्छा प्रभाव पड़ रहा है।