मामूली विवाद में चली गोली; युवक घायल

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – दो दिन पहले हुए मामूली विवाद में 10 से 15 लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उस पर गोली चला दी। सोमवार की रात पौने 11 बजे चाकण के खंडोबामाल में हुई इस वारदात में संकेत रमेश गाडेकर (20, निवासी खंडोबामाल, चाकण) घायल हुआ है। गोली उसके पैर में लगी है इसके साथ ही उस पर घातक हथियार से वार भी किये गए हैं। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
संकेत का बयान दर्ज करने के बाद चाकण पुलिस ने सोन्या आवताडे, सोम्या आगरकर, रोहन घोगरे, मौनेश घोगरे, प्रतीक सोनवणे, विवेक कु-हाडे, राहुल माने, रवी कळसकर, प्रशांत दातार (सभी निवासी चाकण, पुणे), स्वप्नील उर्फ सोप्या शिंदे (निवासी रासे) और उनके पांच साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की खबर है।
चाकण थाने के पुलिस निरीक्षक सुनील दहिफले से मिली जानकारी के मुताबिक, संकेत और सोन्या के बीच दो दिन पहले मामूली बात पर झगड़ा हुआ था।इसका बदला लेने के लिहाज से बीती रात पौने 11 बजे के करीब सोन्या ने अपने साथियों के साथ मिलकर संकेत पर तलवार, डंडे, कोयते आदि से तब हमला कर दिया जब वह खंडोबामाल में अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। राहुल माने ने संकेत पर कोयते से हमला किया। इसके बाद सोन्या ने उस पर गोली चला दी। चाकण पुलिस छानबीन में जुटी है।