राहुल गांधी की हार के लिए मन्नत मांगी थी स्मृति ईरानी ने ? 14 किलोमीटर पैदल चलकर सिद्धिविनायक पहुंची मंदिर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से हराने के बाद भाजपा नेता स्मृति ईरानी इन दिनों बेहद खुश है और उनमें एक नया आत्मविश्वास नजर आ रहा है। इस जीत ने उन्हें आज सबसे चर्चित राजनीतिक हश्तियों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। अपनी इसी खुशी में वे 14 किलो मीटर नंगे पाव चलकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थी। इस बात की जानकारी स्मृति ईरानी की काफी पुरानी दोस्त और टीवी प्रोडयूसर एकता कपूर ने लोगों को दी है। एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी संग एक तस्वीर पोस्ट की है।

14 किलोमीटर चलकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा है कि 14 किलोमीटर सिद्धि विनायक के बाद वाला ग्लो। एकता ने स्मृति के साथ कई इंस्टाग्राम वीडियो स्टोरी शेयर की है। एकता ने वीडियो में बताया कि स्मृति 14 किमी नंगे पांव सिद्धिविनायक चलकर दर्शन करने गईं। इस संबंध में जब एकता ने स्मृति से इसके पीछे की वजह बताने को कहा तो स्मृति ने कहा कि भगवान ने मेरी मन्नत पुरी की है।

क्या स्मृति ईरानी राहुल गांधी को हराने की मन्नत मांगी थी
एकता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में स्मृति गाड़ी के आगे की सीट पर बैठी हैं। पीछे की सीट पर बैठी एकता ने वीडियो रिकॉर्ड कर रही है और स्मृति से बातचीत भी कर रही है। स्मृति ने कहा यह रवि के साथ मेरा पहला सिद्धिविनायक दर्शन था। वह चार महीने का हो चुका है। मुझे लगता है कि इस तरह हम पूरी जिंदगी के लिए खास रिश्ते में बंध गए हैं।

मैं उसकी बहुत क्लोज मासी हूं।
एकता ने वीडियो में बताया कि स्मृति खास मन्नत पूरी होने पर सिद्धिविनायक पहुंचीं। लेकिन स्मृति ने यह नहीं बताया कि वह कौन सी मन्नत पूरी होने के बाद दर्शन को गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में अमेठी से उन्हें मिली शानदार जीत को उनकी खुशी की वजह बताई जा रही है।

एकता कपूर ने 23 मई को चुनाव के नतीजें आने के बाद स्मृति ईरानी को खास अंदाज में बधाई दी थी। एकता ने स्मृति ईरानी के टीवी शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के टाइटल सांग के साथ लिखी थी, रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए नए सांचे में ढ़लते हैं, एक पीढ़ी आती है एक पीढ़ी जाती है…बनती कहानी नई।