कालेधन पर लगाम के दावे, लेकिन स्विस बैंकों में बढ़ रहा भारतीयों का पैसा

नई दिल्ली : पुणे समाचार 

कालेधन वालों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाये। नोटबंदी भी इसी के नाम पर की गई, लेकिन बावजूद इसके काली कमाई के मामलों में कमी नहीं आई है। उल्टा स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा होने वाले धन में इजाफा हुआ है। स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50% बढ़कर लगभग 7000 करोड़ रुपए हो गया है।

इससे पहले तीन साल यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा धन में लगातार गिरावट आई थी। अपनी बैंकिंग गोपनीयता के लिए पहचान बनाने वाले इस देश में भारतीयों के जमाधन में ऐसे समय दिखी बढ़ोतरी हैरान करने वाली है, जबकि भारत सरकार विदेशों में कालाधन रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। आंकड़ों के अनुसार स्विस बैंक खातों में जमा भारतीय धन 2016 में 45 प्रतिशत घटकर 67.6 करोड़ फ्रेंक (लगभग 4500 करोड़) रह गया था। यह राशि 1987 से इस आंकड़े के प्रकाशन की शुरुआत के बाद से सबसे कम थी।