Burglary in Pune | पुणे के फुरसुंगी में शहर से बाहर घूमने गए परिवार के घर पर चोर ने हाथ साफ किया, 90 लाख का माल चोरी

 
 
पुणे, 20 अगस्त : Burglary in Pune | परिवार के साथ घूमने दूसरे शहर गए बंद बंगले से सेंधमारी कर 155 तोला सोने के गहने चुरा (theft) लिए ।  यह घटना पुणे के फुरसुंगी से  गुरुवार को सामने आई।  चोर ने बंगले का ताला तोड़कर 155 टोला सोने के गहने (gold jewellery) सहित 88 लाख 38 हज़ार रुपए कीमत का माल चुरा (Burglary in Pune) लिया।  यह घटना 9 अगस्त से 18 अगस्त के बीच हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) की सीमा में घटी।
इस मामले में विवेक वसंत चोरघडे (उम्र 47, शेवालवाड़ी, फुरसुंगी  ) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस  से मिली जानकारी के अनुसार चोरघडे का कृषि का व्यवसाय है।  वह 9 अगस्त से परिवार  के साथ दूसरे शहर घूमने के लिए गए थे।  गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे वह वापस घर आये तो उन्हें बंगले का दरवाजा खुला मिला।  चोर ने बंगले के हर कमरे  में जाकर देखा था और हर कमरे की अलमारी टूटी हुई। यहां सब कुछ अस्तव्यस्त नज़र आ रहा ह्यै।  चोर ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमे से सोने के गहने, चांदी के गहने और नकद चुराए है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरघडे 9 दिन के लिए परिवार के साथ बाहर गए थे. इस बंगले के आसपास कोई बस्ती नहीं है इसलिए इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। चोर ने बंगले से 155 तोला सोने का गहना, रूबी, नीलम, डायमंड, 20 किलो चांदी का बर्तन, यूएस डॉलर, यूरो, दिनार जैसी विदेशी करेंसी सहित कुल 88 लाख 38 हज़ार 200 रुपए का माल चोरी किया है।  पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम ) दिगंबर शिंदे मामले की जांच कर रहे है।

 

Kolhapur Crime | नरबली का शक! अगवा कर 7 साल के बालक की निर्मम हत्या; महाराष्ट्र के कोल्हापुर की घटना

Kolhapur Crime | महाराष्ट्र (maharashtra) के कोल्हापुर (kolhapur) स्थित कागल तहसील में अगवा किए गए सात साल के बालक का मृतदेह तालाब में पाया गया है। इस से एक ही खलबली मच गई है। नरबली (human sacrifice) के लिए घटना को अंजाम देने का शक जताया (Kolhapur Crime) जा रहा है।