जल रहा ‘बंगाल’! एग्जिट पोल्स आने के बाद फिर भड़की हिंसा, ट्रेन पर फेंके बम

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – मतदान के बाद भी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के भाटपारा में लगातार हिंसा जारी है। यहां अराजकता तत्वों ने ट्रेन पर देसी बम फेंके। जिसके बाद रेल यात्रियों ने भागकर किसी तरह अपनी बचाई। बता दें कि भाटपाड़ा में कल से ही धारा 144 लागू है। वहीं एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक बंगाल के कूच बिहार स्थित सिताई में पिछली रात हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। बीजेपी ने इस हिंसा के लिए टीएमएसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाय है।

बता दें कि यहां पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार हिंसा की खबरें आती रहीं थी। सातवें चरण में चुनाव वाले दिन जादवपुर से बीजेपी नेता अनुपम हाजरा और डायमंड हार्बर सीट पर भाजपा उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर हमले हुए थे। इसके अलावा कई जगहों पर बूथों पर बम फेंकने और हिंसा की भी खबरें आईं थीं।