फारूक अब्दुल्ला के घर पर हमला, घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर घुसने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। जिस समय यह हादसा हुआ अब्दुल्ला घर पर नहीं थे। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते भठिंढी में शनिवार सुबह करीब दस बजे एक व्यक्ति एसयूवी गाड़ी में सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री के घर के भीतर जबरन घुस गया। घर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं रुका तो उसे गोली चलाकर मार गिराया गया। मारे गए व्यक्ति का नाम मुरफस शाह है।
जम्मू के एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया कि बताया कि मुरफस सुरक्षाबलों की चेतावनी को नजरअंदाज कर वीआईपी गेट को तोड़कर एसयूवी को लॉन तक ले गया। इस दौरान उसे रोकने की कोशिश की गई। सुरक्षा बलों से उसकी हाथापाई भी हुई, लेकिन वह कमरे तक पहुंच गया। वहां रखे सामान के साथ उसने तोड़फोड़ की। झड़प में एक ड्यूटी ऑफिसर जख्मी हो गया है।
[amazon_link asins=’B07D5XCLB1,B075XKKQ6T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]
घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे पिता के घर में एक अज्ञात व्यक्ति के घुसने की मुझे जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात घुसपैठिया मुख्य रास्ते से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था’। वहीं, मुरफस के पिता ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा निहत्था था तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता था, उसे गोली क्यों मारी गई?